भागलपुर जिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं सत्र 2025-26 में वर्ग 11वीं एवं नवमीं में नामांकन के लिए आगामी 30 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के लिए जिले के किसी भी सरकारी स्कूलों एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं से ग्यारहवीं में नामांकम के लिए कक्षा दसवीं एवं नवमीं में नामांकन के लिए आठवीं में सत्र 2024-25 में अध्ययनरत होना चाहिए। नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं वेबसाइट पर ऑनलाइन निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
अभिभावक, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यालय प्रधान से प्राचार्य रोशन लाल ने अपील की है कि जिले के मान्यता प्राप्त संस्थानों में कक्षा दसवीं/आठवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का अधिक से अधिक आवेदन करवाऐं ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ ही साथ आगे बढ़ने की भावनाओं का विकास हो सके। 8 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। कक्षा छठी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2024 है। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के शिक्षक जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता फैला रहे हैं ताकि बच्चों में प्रतियोगिता की भावना का विकास हो और भविष्य में मनचाहा मुकाम पा सकें।