नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में प्राचार्य रोशन लाल के प्रयास से नई स्किल डेवलपमेंट के बैनर तले चाक से मिट्टी के बर्तन बनाने का विधि और उसमें मनचाहा डिजाइन डालने के लिए नारायणपुर निवासी मणिलाल पंडित के द्वारा विशेष कौशल प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय में छात्र छात्राओं को खुद से चाक चलाने एवं मिट्टी के बर्तनों को विभिन्न आकार देने की तकनीक से अवगत कराया गया। कुल्हड़ हो या दीपावली के मौके पर आपके घर आने वाला मिट्टी का दिया, बर्तन से लेकर सुराही तक इसी चाक से तैयार की जाती है।
प्राचार्य रोशन लाल ने कहा पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य किसी कोर्स की प्रॉपर ट्रेनिंग लेकर खुद में कोई नई स्किल डेवलप करना ही कौशल प्रशिक्षण है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यालय में ऐसे प्रशिक्षण का कार्य सतत चलते रहेगा। उन्होंने मिट्टी के बर्तनों के फायदों के बारें में छात्रों को बताया गया की मिट्टी कै बर्तन में बने भोजन से सेहत रखते है और दुरुस्त होते है।जो की स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन रहता है,साथ ही कब्ज से राहत मिलती है और भी कई तरह के गम्भीर रोगों से मुक्त के साथ राहत देते है और दूध दही से बने पकवानों के लिए मिट्टी के बर्तन सबसे बेहतर उपयोगी होने के साथ साथ दिखने में भी सुन्दर लगते है।मौके पर बच्चों के साथ अमूल्य कुमार वर्मा एवं पूर्णेन्दु पाल भारती समेत अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी व एवं छात्र छात्रा का सराहनीय सहयोग रहा ।