नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सोमवार को विधिवत दो दिवसीय संकुल स्तरीय कबड्डी, योगा एवं वॉलीवाल प्रतियोगिता, नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबू कुमारी, बीपीआरओ बिहपुर काजल कुमारी, पीटीसी सदस्य महेंद्र प्र सिंह, प्राचार्य रोशन लाल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण से शुभारम्भ की गई।
संकुल स्तरीय कबड्डी, योगा एवं वॉलीवाल प्रतियोगिता 17 जिलों से कटिहार संकुल के 179 प्रतिभागियों के बीच खेली जा रही है। मुख्य अतिथि खुशबू कुमारी ने कहा, खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। विद्यालय के मैदान में खेल के प्रति बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों के अंदर छुपी खेल प्रतिभा की संतुष्टि साफ झलक रही थी।
प्राचार्य ने कहा प्रत्येक प्रतिभागी को खेल की भावना से हर खेल को बेहतर तरीके से खेलना चाहिए। काजल कुमारी रीजनल खेलकूद के लिए विजयी भवः की अग्रिम शुभकामना दी। विद्यालय के उप प्राचार्य एस के चौधरी ने टीम एवं प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। खेल शिक्षिका ज्योति चौधरी अतिथियों के सामने वॉली बॉल का मनोरंजक मैच का आयोजन की। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों व बच्चों का सहयोग रहा।