


नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। 30 जनवरी को बहुत ही दुखद दिन के रूप में याद किया जाता है। 30 जनवरी 1948 को ही महात्मा गांधी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नवोदय विधायल के प्राचार्य रोशन लाल ने शहीद दिवस पर बोलते हुए कहा, यह दिन हर हिंदुस्तानी को आदर्श की राह पर चलने और देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को अदा करने के लिए प्रेरणा का स्रोत है। विद्यालय में भारत माता के वीर सपूतों को याद करते हुए शिक्षक मो इकबाल अहमद एवं छात्रा कप्तान आंचल के नेतृत्व में सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं सभी छात्र -छात्राओ ने दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गांधी के साथ-साथ देश के लिए कुर्बानी देने वाले अन्य वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कई बच्चों ने शहीद दिवस पर अपनी बात बड़े ही बेहतर तरीके से रखा। इस कार्यक्रम से छोटे बच्चे शहीद दिवस के मर्म को समझ पाये।सभी का सहयोग सराहनीय रहा।

