नवगछिया। पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में शनिवार को दीपप्रज्वन एवं पुष्पाजली से शिक्षक-अविभावक बैठक अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह, प्राचार्य रोशन लाल एवं उप प्राचार्य एस के चौधरी की उपस्थिति में आरंभ किया गया। पीटीसी का मुख्य उद्देश्य माता-पिता को स्कूल में बच्चे की प्रगति को समझने और शैक्षणिक या व्यवहार संबंधी समस्याओं, यदि कोई हो, का समाधान खोजने में सहायता करना है।
प्राचार्य ने भागलपुर के सभी क्षेत्रों से आए हुए अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों की उपलब्धि के बारे में बताए एवं और बेहतरी के लिए सुझाव का आग्रह किए। एस के चौधरी ने बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक को महत्वपूर्ण बताया। मौके पर अविभावक पवन कुमार, कविता देवी, मनीष झा, सावित्री देवी, राजकिशोर शाह, गुरुचरण, उमाकांत सिंह, शंकर मंडल, राजीव कुमार रंजन एवं निरंजन कुमार आदि ने मौजूदा समस्याओं एवं समाधान पर विस्तृत चर्चा की।
विद्यालय के शिक्षक मो इकबाल, कीर्ति कुजूर एवं अजीत कुमार ने विद्यालय की मौजूदा गतिविधियों से परिचय कराया। अभिभावकों के सुझावों का यथोचित समाधान प्राचार्य के द्वारा बताया गया। इस बैठक में अविभावकों को अपने बच्चे की शिक्षा से जुड़ी चिंताओं और सवालों को साझा करने का मौका मिलता है। डॉ देवेन्द्र सिंह के द्वारा छात्रों के पूरे वर्ष के परीक्षा परिणाम बैठक में प्रदर्शित किया गया। शिक्षिका सोनिया रानी, उमेश कुमार, बी के गुप्ता, सीमा दास, राकेश सैनी, सरिता वर्मा, संजय झा, राकेश सैनी, सत्याशीष प्रधान, एस महापात्रा आदि के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।