नारायणपुर : नवोदय विद्यालय नगरपारा ने जिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए सत्र 2024 – 25 में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आगामी 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी है. नामांकन के लिए जिले के किसी भी सरकारी विद्यालयों व मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कक्षा दसवीं में पास होना अनिवार्य है. नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं जो कक्षा दसवीं में पढ़ रहे हैं,वेबसाइट पर ऑनलाइन निःशुल्क आवेदन कर सकते
हैं .अभिभावक,शिक्षक ,समाजसेवी व विद्यालय प्रधान से नवोदय के प्राचार्य रोशन लाल ने अपील की है कि जिले के मान्यता प्राप्त संस्थानों में कक्षा दसवीं में पढ़ रहे छात्र छात्राओं का अधिक से अधिक आवेदन करवाऐं ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ ही साथ आगे बढ़ाने की भावनाओं का विकास हो सके.10 फरवरी 2024 को परीक्षा निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.+2 ललित नारायण विद्यालय भ्रमरपुर,उच्च विद्यालय जयरामपुर सहित अन्य विद्यालयों में दसवीं के बच्चों को नवोदय विद्यालय के शिक्षक अमूल्य कुमार वर्मा व अजीत कुमार ने शनिवार को गयरहवीं में आवेदन के लिए जागरूक कर रहे थे.अजीत कुमार ने आनलाइन आवेदन भरने की विस्तृत जानकारी उपस्थित छात्रों को दिया.
नवोदय विद्यालय नगरपारा में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन 7 नवंबर तक ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर November 5, 2023Tags: Navoday vidhyalaya