आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर
नवगछिया। नवोदय विद्यालय समिति स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पत्र जारी कर भागलपुर जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि वर्ष 2025 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनभिएसटी 2025) हेतु विशेष प्रचार प्रसार करवाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को यह जानकारी मिल सके कि जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों को सारी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने के साथ ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाती है। छात्रों को जेएनभी चयन परीक्षा के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाता है। वर्ष 2025 के लिए 16 सितंबर 2024 तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। कक्षा VI जेएनभिएसटी 2025 का पंजीकरण एक पोर्टल का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा रहा है जिसे www.navodaya.gov.in के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।