नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में रविवार को स्वास्थ्य जाँच के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान चिकित्सक ने नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 400 छात्र छात्राओं की मुंह एवं दांत का जांच किया गया। छात्र- छात्राओं के मुंह एवं दांत की जांच ओरल डेंटल के विशेषज्ञ भागलपुर के दंत चिकित्सक डा.संदीप मोदी एवं डा.प्रियंका रानी के साथ टेक्नीशियन राजकुमार के द्वारा किया गया।जांच के दौरान छात्र-छात्राओं को मुंह एवं दांतों की देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया। चिकित्सकों की टीम ने छात्र-छात्राओं को मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों एवं इनके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया।साथ ही दांतों की देखभाल के लिए विशेष रुप से जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि मुंह एवं दांत की उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाली कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है। यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेना चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घघाटन विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बी सी झा, बी के गुप्ता, राजीव मेहता, स्टाफ नर्स अंजलि बारोई के साथ अन्य शिक्षक शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तरकर्मी मौजूद थे।उद्घघाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि ओरल डेंटल का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इस प्रकार के शिविर से विद्यालय में लगाए जाने से निश्चित रुप से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा तथा मुंह एवं दांत में होने वाले बिमारियों से बचा जा सकता है। डॉ संदीप मोदी दांतों के बचाव के लिये विभिन्न टिप्स दिए और कहा यहाँ के छात्र छात्राओं के लिए अपने निजी क्लिनिक पर सदा निःशुल्क परामर्श उपलब्ध रहेगा। डॉ की टीम ने अपनी तरफ से निःशुल्क टूथपेस्ट, माउथ वाश,दर्द निवारक दवा भी छात्रों को उपलब्ध कराए। इस दौरान शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।