5
(1)

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होनी सुनिश्चित की गई है नवोदय में प्रवेश के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। जिसको लेकर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रौशनलाल के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम भागलपुर जिले के विभिन्न विद्यालय पहुंच शिक्षकों के साथ मंथन कर बताया की एक मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 आयु वर्ग के भागलपुर जिला के रहने वाले सभी बच्चे जो भागलपुर जिले में पांचवी कक्षा में अध्यनरत है।वैसे छात्र छठी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

नवोदय प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म की संख्या बढ़ाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ,नवोदय विद्यालय के प्राचार्य , प्रभारी शिक्षक और सभी 17 ब्लॉक के बीईओ के साथ विभिन्न संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विगत वर्ष पटना संभाग में द्वितीय अधिकतम(9084) फॉर्म भरवाने के लिए पटना संभागीय स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर को सम्मानित किया गया वहीं जिला स्तर पर कहलगांव के बी ई ओ बालदेव ठाकुर को अधिकतम 1180 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार एवं नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल के द्वारा बीईओ की बैठक में सम्मानित किया गया।

इस बार पंजीकरण का भागलपुर जिला में टारगेट 9992 है। सभी अभिभावक,शिक्षक, विद्यालय प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल ने अपील की है कि भागलपुर जिले के पंजीकृत सभी विद्यालयों से पांचवीं में पढ़ रहे छात्र छात्रों का नवोदय प्रवेश परीक्षा 2023 का ऑनलाइन आवेदन अधिक से अधिक भरवाएं ताकि बच्चों में अभी से प्रतिस्पर्धा के साथ ही साथ आगे बढ़ने की भावनाओं का विकास हो सके।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: