जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में पूर्ववर्ती मेधावी छात्र विद्यासागर (आई.ए.एस) एवं मंजीत कुमार (आई.पी.एस) के सम्मान में समागम समारोह का आयोजन किया गया . कुछ विशेष कारणों की वजह से मंजीत कुमार(आई.पी.एस) विद्यालय नहीं पहुंच सके. नवगछिया एसपी एस के सरोज, एसडीएम यतेन्द्र कुमार पाल, बी.डी.ओ नारायणपुर हरिमोहन कुमार, नवोदय प्राचार्य एवं पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर बच्चों के द्वारा आयोजित समागम समारोह का शुभारंभ किया गया. नवोदय नगरपारा के प्राचार्य रोशन लाल सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए संक्षिप्त शब्दों में बताये जो फैसला करके चलते हैं वही अपना कल बदलते हैं विद्यालय के छात्र निपुण, अंकेश, आदित्य एवं सुजीत के द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया.
छात्रा आस्था राज एवं माइग्रेशन बालिकाओं(पुरुलिया) के नृत्य ने दर्शकों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया. नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल ने कहा संकल्प ही सफलता की पहली सीढ़ी है और ऐसे पूर्ववर्ती छात्रों पर विद्यालय को गर्व होना ही चाहिए. पूर्ववर्ती छात्र विद्यासागर(आई.ए.एस) ने माना कि नवोदय के योगदान की बदौलत ही मैं यहां तक पहुंचा हूँ, जोर देकर उन्होंने बच्चों से कहा आप अपनी शक्ति को पहचानिए हर एक चीज़ आप हासिल कर सकते हैं सफल होने की ललक होनी चाहिए.पूर्ववर्ती छात्र विद्यासागर ने सफलता से संबंधित बच्चों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर बड़े ही सरल शब्दों में देते हुए बताये सवर्प्रथम लक्ष्य का निर्धारण आवश्यक है.बी.डी.ओ नारायणपुर एवं प्राचार्य जीवेश नंदन सिंह डी.ए.वी महेशखूंट ने पूर्ववर्ती छात्रों की सफलता को सराहते हुए मौजूदा बच्चों को सफल होने का साधुवाद दिए.
पूर्ववर्ती छात्र यूको बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए छोटे भाई बहनों को नई सीख दिए कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता.अंत में नवगछिया के एस.पी सुशांत कुमार सरोज ने साफ शब्दों में कहा कि सफलता के लिए सर्वप्रथम सपना देखना शुरू कीजिए, सपना देखेंगे तो पाने की भूख पैदा होगी फिर संघर्ष होगा तब जाकर सफलता आपके कदम चूमेगी.विद्यालय के उप प्राचार्य श्री ओपी कुमार एवं वरिष्ठ शिक्षक बी.सी झा भी संक्षिप्त शब्दों में सफलता के राज को बताने में सफल हुए.पूरे कार्यक्रम के दौरान नगरपारा मुखिया अन्नपूरना देवी तथा पीटीसी के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह जी की गरिमामई उपस्थिति रही.विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आर. एन. ठाकुर के निर्देशन में छात्र रेहान ने सुव्यवस्थित ढंग से मंच का संचालन किया. विद्यालय के शिक्षक आशुतोष दूबे, अजीत कुमार, बृजेश गुप्ता, पी.एन पांडे, हजारी प्रसाद यादव, राजवीर सिंह, संजीव झा ,पी पी भारती, सरिता वर्मा, ज्योति चौधरी, सोनिया रानी एवं छात्र सौरभ, अन्नू, श्लोक, अक्षय, गौतम, छात्रा अंतरा, काजल , मौसम, सोनम आदि का सहयोग सराहनीय रहा.