गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में पुस्तक मेला लगाया गया।मेला का उद्घाटन प्राचार्य रोशन लाल ने किया। पुस्तक मेला में मूल्य आधारित पुस्तकें, विश्वकोश, कैरियर से संबंधित किताबें, धार्मिक, हिंदी ,बांग्ला और अंग्रेजी की साहित्यिक पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। हास्य और गीत-संगीत पुस्तकों पर बच्चों की भीड़ दिख रही थी ।पुस्तक मेला में करियर, पाथ फाइंडर चार्ट और कैरियर वृक्ष लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहा।मोटिवेशनल किताबें एवं योग की किताबें बहुतायत मात्रा में प्रदर्शित किया गया था।
विनोद आजाद के द्वारा लिखित लोक गाथा बाबा विशु रावत चरवाहा धाम पचरासी को भी प्रदर्शित किया गया।प्राचार्य के साथ ही साथ उद्घाटन समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर एन ठाकुर, बीसीझा,अमूल्य कुमार वर्मा, मोहम्मद खालिद अख्तर, मोहम्मद एम इकबाल , नीरज, चन्दन एवं अजीत कुमार के विद्यालय के छात्र छात्राऐं आशीष , अपूर्व, खुशी की मुख्य उपस्थिति रही।इस समारोह में कक्षा ग्यारवीं एवं नवम के छात्र छात्राएं अपनी विशेष योगदान से समारोह को सफल बनाने में लगे हुए थे। प्राचार्य महोदय ने बच्चों से कहा किताबों से दोस्ती कर जीवन के हर समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है।