भागलपुर के कहलगांव स्थित नवरत्न कंपनी एनटीपीसी में संविदा पर बहाल मजदूरों ने अपनी पुरानी मांगों और काटे गए वेतन की वापसी को लेकर एमजीआर (मैकेनाइज्ड ग्रेन रूट) रेल ट्रैक को घंटों जाम कर दिया। जाम के कारण एमजीआर रेल ट्रैक पर कोयला लोड होने वाली मालगाड़ी कई घंटों तक खड़ी रही। मजदूरों ने रेल ट्रैक पर लाल झंडा लगाकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।
मजदूरों का कहना है कि उनके काटे गए वेतन को लेकर वह कई बार हड़ताल कर चुके हैं। इसके पहले भी मजदूरों को एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा उनके बकाया वेतन का लिखित आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार मजदूरों का आक्रोश और बढ़ गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।
मजदूरों का बयान:
एक मजदूर ने कहा, “हमारे वेतन का बड़ा हिस्सा काट लिया गया है, जो हमें वापस चाहिए। हमने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला। अब हमें मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा।”
एनटीपीसी प्रबंधन का पक्ष:
इस संबंध में एनटीपीसी के पीआरओ रवि नारायण से संपर्क करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा, “इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है। मैं संबंधित अधिकारियों से बात करता हूं।” हालांकि, इसके बाद उनसे पुनः संपर्क नहीं हो पाया।
अब देखने वाली बात यह है कि नवरत्न कंपनी एनटीपीसी में संविदा पर कार्यरत इन मजदूरों को उनका बकाया वेतन कब तक मिलता है और क्या प्रबंधन इस बार उनकी मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाता है।