नवगछिया सहित आसपास के इलाके में दुर्गापूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को नवरात्रि के नवमी पर इलाके के सुविख्यात तेतरी वाली दुर्गा मंदिर में गुरुवार की सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी थी। मैया को डलिया और खोयचा चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिरों में पहुंची। इससे मंदिर परिसर में अस्त व्यस्त माहौल रहा।
नवगछिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में मैया को डलिया और खोयचा चढ़ाने के लिए उमरी महिलाओं की भीड को व्यवस्थित करने में महिला सिपाहियों के भी पसीने छूट रहे थे। वही मंदिर प्रांगण के बाहर भीड़ में चोर उच्चके भी जमे हुए थे । दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रही ।
नवमी के अवसर पर तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में मेला का भी आयोजन हुआ है जिसमें हजारों की संख्या में लोग मेला घूमते नजर आए और विभिन्न प्रकार के चार्ट ,पकोड़ी, झालमुढ़ी , आइस क्रीम , झूला इत्यादि पर आनंद मनाते नजर आए ।