बिहपुर प्रखंड के 34 साक्षरता केंद्रों पर रविवार को 15 से 45 वर्ष की कुल नामांकित 680 महिला नवसाक्षरों की साक्षरता महा परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. महापरीक्षा 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक हुई. केआरपी जिज्ञाधर जिग्र व परीक्षा ने सहयोग कर रहे आरिफ हुसैन ने बताया कि इस महा परीक्षा में महा दलित/दलित 363-120 व अल्पसंख्यक 135 समेत कुल 608 नवसाक्षर शामिल हुई. 72 नवसाक्षर अनुपस्थित रहे. महापरीक्षा प्रखंड के आठ संकुल कन्या मवि नूतन सोनवर्षा, प्रावि मड़वा, प्रखंड काॅलोनी, बिहपुर, मवि हरियो-महेशपुर, मवि झंडापुर,
मवि बभनगामा, मवि लत्तीपुर, राजकीय मवि गौरीपुर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आयोजित हुई. प्राथमिक विद्यालय प्रखंड काॅलोनी, बिहपुर को नोडल केंद्र बनाया गया था. गौरीपुर में केंद्राधीक्षक की मौजूदगी में टोला सेवक पवन रजक, प्रमोद, रंजीत, अर्जुण, अजय रजक व नोडल केंद्र, बिहपुर में तालिमी मरकज मो फरीद, मो जहांगीर, मो आरिफ, शहनाज, गोविंद रजक, बिनोद चौधरी, अभिनंदन कुमार रजक, प्रेमलता कुमारी, कल्पना देवी व उपेंद्र चौधरी शामिल थे. मड़वा मवि में अब्दुल कादिर, संजय रजक, उपेंद्र, रंजीत रजक व चांदनी परवीन आदि टोलासेवक/तालिमी मरकज के शिक्षा स्वंय सेवक सक्रिय रहे. महापरीक्षा के दौरान केआरपी जिज्ञाधर जिग्र भी विभिन्न केंद्रों पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.