


नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी पंचायत के बहेलिया टोला में बीते शुक्रवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला ने किया । उन्होंने विद्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए अत्यंत ही जरूरी है, साथ ही यह मौलिक अधिकार भी है। जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यहां इस विद्यालय के अस्तित्व में आ जाने से आसपास के सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिससे समाज में परिवर्तन देखने को मिलेगा। शिक्षा समाज का दिशा और दशा दोनों निर्धारित करता है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रंगरा प्रखंड के जिला परिषद् सदस्या शबाना आजमी,पूर्व सरपंच मो. गफ्फर,वर्तमान सरपंच रंजन कुमार, उ०मा०वि०
बेसी जहाँगीरपुर के प्रधानाध्यापक
विनय कुमार यादव, विद्यालय
प्रभारी प्रधाना- धर्मवीर दास,
शिक्षिका आराधना देवी एवम पंचायत के विभिन्न
विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका
उपस्थि थे ।

