


नारायणपुर -प्रखंड के नवटोलिया,मधुरापुर एवं बीरबन्ना में मंगलवार की संध्या निर्धारित समय पर निर्धारित रूट के तहत पुलिस अभिरक्षा में मॉ काली के जयकारे के साथ बड़ी तदाद में पुजा कमिटी ने गंगा नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया।मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा,समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता पवन कुमार यादव ,डीलर मुकेश कुमार यादव मधुरापुर बाजार के व्यवसाई के साथ साथ श्रद्धालु मौजूद थे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस के पदाधिकारी व पुलिस जवान मुस्तैद थे।

