


साल में दो-तीन बार होती है चोरी, स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती
नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गाँव स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिससे स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती मिली है। रविवार सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि आलमारी का कब्जा टूटा हुआ था और उसमें रखा चार आना चांदी का नाथ, माँ काली की चांदी की छोटी मूर्ति, नाथ, टिकली और हजारों रूपए नकदी गायब थे।

यह पहली बार नहीं है जब इस मंदिर में चोरी हुई हो। पिछले साल 2023 में भी एक माह में तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। वर्ष 2021 में भी मंदिर से तीन प्रतिमाओं पर लगे चांदी के मुकुट, तलवार, नाथ, टिकली और दो दानपेटियों से हजारों रूपए की चोरी हुई थी। इसके बावजूद, आज तक इन घटनाओं का कोई समाधान नहीं हुआ है और न ही कोई चोर पकड़ा गया है।
मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का विरोध
मंदिर में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने 2020 में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए थे। हालांकि, मंदिर से जुड़े कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे कैमरे बंद पड़े हैं। इससे मंदिर से लाभांवित होने वाले लोग अब भी मंदिर के दान और अन्य सामान को छिपाकर अपने घर ले जाते हैं।

मंदिर के संचालन पर सवाल
नवगछिया के निवर्तमान एसडीओ मुकेश कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार द्वारा 2020 में एक कमिटी का गठन किया गया था। लेकिन, मंदिर के पुजारी और कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया और कमिटी का संचालन विफल हो गया। अब मंदिर का संचालन उन लोगों के हाथों में है जो इसे अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
इधर, बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवेदन मिलने पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

