


नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया आदर्श थाना परिसर में पत्रकारों से कहा कि नववर्ष पर विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर दारूबाजी करने की मंशा रखने वाले लोगों की खैर नहीं है. लोग शराब पियेंगे या शराब खरीद बिक्री की मंशा रखेंगे तो निश्चित रुप से गंभीर परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे. इस अवसर पर एसपी ने नवगछिया के लोगों को नववर्ष शुभकामनाएं दी और आपसी भाईचारे और सौहार्द के माहौल में पर्व मनाने की अपील की.
