नवगछिया : सुरक्षित शनिवार के तहत नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव को लेकर बीते शनिवार को रंगरा के प्रखंड मॉडल स्कूल महावीर सिंह मदरौनी इन्टरस्तरीय विद्यालय, चापर हाट में मॉक ड्रिल कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर बच्चों को सिखाया गया कि किसी भी स्थिति में ओवर लोडेड नाव पर न बैठे। जब बारिश हो रही हो तो नाव की यात्रा न करें। छोटे बच्चों को अकेले नाव की यात्रा न करने दे एवं जर्जर, टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें। यह जानलेवा हो सकता है।
साथ ही बताया गया कि नाव चलने के पहले देख लें कि लदान क्षमता दर्शाने वाला सफेद पट्टी का निशान डूबा तो नहीं है ।
अगर डूबा हो तो तुरंत उतर जाए। इसके अलावे पानी में डूबने से होने वाले खतरे के बचाव को लेकर शिक्षक सुमिरन कुमार ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पानी में डूब जाय तो तत्काल उसे पूरी सावधानी के साथ पानी से बाहर निकालें। साथ ही सबसे पहले देख ले कि डूबे हुए व्यक्ति के मुंह व नाक में कुछ फंसा हो तो निकाल दें। नाक और मुंह पर उंगलियों के स्पर्श से जांच कर ले कि डूबे हुए व्यक्ति की सांस चल रही है कि नहीं।
नब्ज और सांस का पता नहीं चलने पर डूबे व्यक्ति के मुंह से मुंह में दो बार भरपूर सांस दें और 30 बार छाती के बीच में दबाब दें तथा इस विधि को 3-4 बार दुहरायें। ऐसा करने पर धड़कन वापस आ सकती हैं और सांस चलना शुरू हो सकता है। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाए। इसके अलावा बच्चों से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल करवाया गया है।