नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार जारी वृद्धि से इस्माइलपुर प्रखंड के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने की स्थिति में है. नदी के जल स्तर में पिछले 24 घंटे मव पांच सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. वर्तमान में नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से बीस सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गंगा नदी के खतरे के निशान को पर करते ही पिछले दिनों इस्माइलपुर का अनुमंडल मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया था. इसके साथ ही प्रखंड दे दर्जनों गांव की सड़क भी बाढ़ के पानी मे डूब जाने से लोगो के आवागमन के लिए नाव ही एक मात्र सहारा रह गई है. विद्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाढ़ के पानी मे पूरी तरह से घिर गया है.
बाढ़ का पानी चारो तरफ फेल के बाद अब बाढ़ का पानी लोगो के घरों में प्रवेश करने लगा है. बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि नदी में लगातार वृद्धि जारी है. प्रखंड की सभी सड़के डूब चुकी है. दर्जनों गांव भी बाढ़ के पानी मे घिर गया है. निचले इलाके के लोगो के घर मे बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. चारों तरफ पानी फैल जंय से शौचालय एवं चापाकल की आवश्यकता है. इसके साथ ही फसल डूब जाने से पशु चारे के घोर अभाव है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से शौचालय, चापाकल एवं पशु चारे की व्यवस्था की मांग की गई है. उनके द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है लेकिन अबतक उस तरह की व्यवस्था नहीं हो पाई है.