नवगछिया | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का आयोजन बड़ी धूमधाम से बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में होनें जा रहा है जिसको लेकर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा आज मंगलवार को नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस घाट ठाकुरबाड़ी पहुंचेगी । जहां पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं कल से हिंदू नव वर्ष पर प्रातः 8:00 बजे से संगीतमय रामायण का पाठ और संध्या 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बनारस से आई मानस.
कोकिला हीरामणि देवी के द्वारा संगीतमय राम कथा की अमृत वर्षा होगी । इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मुख्य यजमान विनीत खेमका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विशाल चिरानिया, विनीत चिरानिया, अनिल चिरानिया, संतोष भगत, अनिल भगत, कैलाश अग्रवाल, किशन चिरानिया, किशन यादुका, अवधेश गुप्ता, रोहित मावंडिया,रवि चिरानिया, दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, शंकर चिरानिया, अरूण यादुका, श्रीधर शर्मा आदि लगे हुए हैं।