


नारायणपुर- जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सीबीएसई 12 वीं कक्षा के रिजल्ट में मुंगेर बरियारपुर निवासी संजय शर्मा के पुत्र अंशु कुमार शर्मा, भागलपुर प्रतापनगर निवासी कामेश्वर प्रसाद राय के पुत्र संजीव कुमार ने साइंस में 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना ।

कॉमर्स में समस्तीपुर पुसा निवासी राजेश झा के पुत्र आदर्श कुमार झा ने 94% लाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहा। दोपहर बाद रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के परिजनों एवं जवाहर नवोदय विद्यालय परिवार के बीच खुशी का माहौल कायम हो गया। सफलता पर सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे।

टॉपर रहे मुंगेर बरियारपुर,भागलपुर कदवा प्रतापनगर एवं समस्तीपुर पुसा स्थित घर मे खुशी का माहौल था जहां मिठाई खिलाकर बधाई देने वालों का तांता लगा था।अंशु एवं संजीव ने कहा कि मुझे इंजीनियर बनना है।अंशु के पिता मेडिकल दुकानदार है और संजीव के पिता किसान हैं।

सभी छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ-साथ विद्यालय के प्राचार्य रौशन लाल व अन्य सहयोगी शिक्षकों को दिया। 93.80 प्रतिशत अंक लाकर नवोदय विद्यालय में छोटी कुमारी,चित्रा कुमारी दूसरे स्थान रहा जबकि 92.80अंक लाकर शिवशंकर कुमार तीसरा स्थान,92.40%अंक के साथ अमृता भारती, रवि.

कुमार,सौरभ चौहान चौथे स्थान पर ,इसी स्थान प्रकार 91.60%अंक के साथ अजय कुमार पांचवें स्थान पर रहा।
विद्यालय प्राचार्य रौशन लाल ने बताया कि इस विद्यालय से कुल 61 छात्रों ने परीक्षा दिया था जिसमे सभी प्रथम स्थान से पास किया।
