


नवगछिया थाना में नयाटोला में गोली चलने से दहशत. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच किया. इस संबंध में अनि उमाशांकर सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना पाकर नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. किंतु पुलिस के पहुंचने से पहले सभी लोग वहां से फरार हो गए. गोली किसके द्वारा चलाई इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण कुछ भी बता नहीं रहे है. वहां पर एक रांउड गोली चलाया गया था. इस संबंध में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

