भागलपुर – सोमवार को भागलपुर में पुलिस कर्मियों को नए आपराधिक कानून का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागलपुर प्रेक्षत्र के रेंज डीआईजी विवेकानंद, एसएसपी आनंद कुमार सहित भागलपुर, बांका, और नवगछिया के सभी पुलिस अधिकारी शामिल हुए। पटना से वर्चुअल माध्यम के जरिए डीजीपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को नए आपराधिक कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक अधिकारी को नए कानून के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले दिन सैकड़ों पुलिसकर्मी टाउन हॉल में एकत्रित होकर इस कार्यक्रम में भाग लिया और नए कानूनों के प्रावधानों को समझने का प्रयास किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस कर्मियों की क्षमता और कानून प्रवर्तन में उनकी कुशलता को बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है।