भागलपुर, नव वर्ष के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन हर चौक चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है, चाहे बाईपास थाना हो या फिर तिलकामांझी ,मनाली चौक, जीरो माइल चौक या फिर मोजाहिदपुर थाना, नववर्ष को लेकर शराब तस्कर शराब बेचने का काम करते हैं उस पर नकेल कसने को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्णरूपेण चुस्त व मुस्तैद दिख रही है, हर आने जाने वालों को रोको टोको अभियान के तहत सघन चेकिंग की जा रही है ,इस सघन चेकिंग अभियान के तहत कई जगह गुप्त सूचना के आधार पर शराब भी बरामद किए गए साथ ही.
साथ कई जगह शराब फैक्ट्री का उद्भेदन भी हुआ, बताते चलें कि शराब माफिया जहां एक तरफ होम डिलीवरी तक का काम कर रही है उस पर पूर्णरूपेण लगाम लगाने व शक्ति से शराबबंदी को लेकर पाबंदी लगाने को लेकर हर चौक चौराहे पर पुलिस प्रशासन सघन चेकिंग अभियान एवं छापेमारी का कार्य भी तन्मयता से करते दिख रही है ,इसी बाबत गौरव कुमार डीएसपी विधि व्यवस्था ने कहा के नववर्ष को लेकर सघन चेकिंग अभियान हर चौक चौराहे पर कर दी गई है जिससे कि शराब तस्कर पर पाबंदी लग सके साथ ही साथ अपराध का इतना ग्राफ बढ़ गया है कि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं उस पर भी लगाम लगाया जा सके जिससे लोग नव वर्ष का मनोरंजन अपने परिवार के साथ उत्साह से कर सकें।