रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ शहर में बढ़ता ही चला जा रहा है, उसको रोकने के लिए ट्रैफिक के नियमों का पालन करना अति आवश्यक होता है, बताते चलें कि भारत में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में यह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सप्ताह मनाया जाता है, इसी क्रम में आज भागलपुर प्रशासन के साथ एनसीसी के 23 बिहार बटालियन के कैडेट्स ने हाथ में हाथ मिला कर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए एक मुहिम चलाई, भागलपुर के कचहरी चौक पर 23 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें एनसीसी के जवानों ने सड़क पर बिना हेलमेट चल रहे वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की, वहीं सड़क पर बेतरतीब तरीके से गाड़ी चला रहे लोगों से ट्रैफिक नियम पालन करने का आगरह किया और सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक किया गया।