नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल चौक पर खरीक उस्मानपुर के 14 वर्षीय किशोरी को घर से भागकर भागलपुर जाने के दौरान बीएलएससी कालेज बिहार चार बटालियन एनसीसी की छात्रा आर्य कश्यप ने तेतरी जीरोमाइल में अपने साथ बनारसी लाल वाणिज्य सराफ कॉलेज लाकर उसे चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से परिजनों को सौंपा। मिली जानकारी के अनुसार आर्य कश्यप अपने कॉलेज जाने के दौरान उस्मानपुर के योगेंद्र दास की पुत्री ऑटो से भागलपुर जाने की बात कर रही थी.
इस दौरान उसने बताया कि हमें घर में प्रताड़ित किया जाता है। जिससे वह परेशान होकर के भाग रही है इसको लेकर के ऑटो चालक ने गाड़ी रोक दिया और उसे जाने से मना कर दिया जिसके उपरांत आर्य कश्यप ने उसे अपने साथ कॉलेज लाई जहां पर एनसीसी के डीआई तुषार कांत झा ने नवगछिया चाइल्ड हेल्प लाइन के अरुण कुमार को.
सूचना देकर बुलाया गया जिसके उपरांत चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से किशोरी के पिता को योगेंद्र दास को सूचना दिया जिस पर मौके पर किशोरी के पिता योगेंद्र दास पहुंचकर शपथ पत्र देकर बच्ची को सौंप दिया। इस कार्य के लिए विकास कुमार अमित कुमार रानी कुमारी आदि ने सहयोग दिया।