एनडीए हराओ – बिहार बचाओ के आह्वान के साथ भाकपा – माले जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक स्थानीय गंगानगर कदवा में सम्पन्न हो गया.
बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कॉ एस के शर्मा और संचालन भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन उम्मीदवारों को जिताने के लिए सघन अभियान चलाएगा.
विधानसभा वार अभियान के संचालन के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया जो इस प्रकार है भागलपुर, नाथनगर व सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के अभियान प्रभारी भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल व नगर प्रभारी सह ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त को बनाया गया.
कहलगांव और पीरपैंती के कहलगांव माले प्रखंड सचिव महेश प्रसाद यादव व किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष रणधीर यादव को, गोपालपुर विधानसभा का भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सह आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय को एवं बिहपुर विधानसभा का अभियान इंचार्ज माले जिला कमेटी सदस्य सह खेग्रामस के जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव को बनाया गया.
बैठक में भाकपा – माले के राज्य कमेटी सदस्य एस के शर्मा, जिला सचिव विन्देशरी मंडल, महेश प्रासाद यादव, मुकेश मुक्त, रामदेव सिंह, गौरीशंकर राय, पुरुषोत्तम दास, निरंजन भारती, विष्णु मंडल, संथाल जी, शिकेन्द्र तांती, सुधीर यादव,आदि उपस्थित थे.