नवगछिया। नेहरू युवा केंद्र भागलपुर और मेरा युवा भारत भागलपुर के संयुक्त बैनर तले रविवार को सनलाइट मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
फुटबॉल मैच के विजेताओं को किया गया सम्मानित
फुटबॉल मैच के रेफरी और पूर्व फुटबॉलर ललन कुमार सुमन ने मैच का संचालन किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृशु कुमार कृष्णा को सुभारत शिवम ने प्रदान किया। गुड कीपिंग के लिए सावन कुमार पासवान और प्रिंस कुमार को अभाविप खेल प्रमुख संजीव नागर सुमन और रवि कुमार ने संयुक्त रूप से मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
बेस्ट डिफेंस का पुरस्कार अभाविप जिला सह संयोजक कुंदन राज पोद्दार और अश्विनी कुमार यादव ने सावन कुमार पासवान को दिया। रनर अप टीम के कप्तान सावन कुमार पासवान को ललन कुमार मालाकार और संजय यादव ने सम्मानित किया।
विजेता टीम को विशेष सम्मान
अक्षय कुमार उर्फ मिथुन मंडल की विजेता टीम को युवा नेता अजय कुमार रविदास ने फुटबॉल, मोमेंटो, और मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि शनिवार को बलाहा में महिला और पुरुष वर्ग में कबड्डी मैच का आयोजन हुआ था।
इस अवसर पर प्रेम कुमार विश्वास, मृत्युंजय कुमार, गौरव रविदास, सचिन कुमार, अजीत कुमार, इरशाद अली, विकास दास, अशोक ऋषिदेव, विभीषण कुमार, आदर्श, कन्हैया, अनुपम, अनुराग, और गुलशन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों के कौशल को निखारने का अवसर प्रदान किया और क्षेत्र में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन दिया।