कई राज्यों से आए कांवरियों ने बाबा भोले के गीत गाकर बांधा समा
भागलपुर,सुल्तानगंज में नेपाल बंगाल भूटान के अलावे असम ग्वालियर सिलीगुड़ी महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से कांवरिया सुल्तानगंज पहुंच गए हैं, पूरा सुल्तानगंज से देवघर गेरुआमय हो गया है इस तरह का अद्भुत नजारा देखना हो तो इस दिनों सुल्तानगंज आइए, मेले के दौरान देश विदेशों के राजनेता से लेकर उच्च वर्ग के अधिकारी पदाधिकारी मंत्री व्यवसाई मध्यम निम्न वर्गीय परिवार के लोग सभी गेरुआ वस्त्र धारण कर एक रंग में रंग जाते हैं काँवरियों की अभी से ही भीड़ यह दरसा रही है.
की बाबा बैधनाथ के भक्त न केवल बिहार में हैं बल्कि नेपाल,भूटान, ग्वालियर,कोलकत्ता समेत पुरे भारत में है…. आपको बतादे की भागलपुर सुल्तानगंज से उत्तर वाहिनी गंगा से जल भर कर 110 किलोमीटर की दुरी पैदल चल कर काँवरियां देवघर बाबा बैधनाथ पहुँचते है…. कई राज्यों से आये कुछ काँवरियों ने बाबा भोले के प्रति एक अलग ही आस्था देखी गई .. बाबा भोले के गीत गाते हुए काँवरियों ने बताया की सुल्तानगंज पहुँच कर उनको काफी अच्छा लग रहा है….इस दौरान कोलकत्ता असम ग्वालियर के कुछ काँवरिया बाबा भोले के गीत गाकर घाट पर एक अलग ही समा बना दिया…