नवगछिया – नेपाल के हवलदार जितेंद्र यादव और उसकी पत्नी कुसुम दास के अपहृत पुत्र के बरामदगी की आस जगी है. गुरुवार को परवत्ता थाने में एसपी नवगछिया सुशांत कयमार सरोज के निर्देश पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
नवगछिया एसपी ने कहा कि गुरुवार को पुलिस ने आरोपी श्रवण मल्लिक के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की है. एसपी का दावा है कि हर हालत दंपत्ति के बच्चे को बरामद किया जाएगा और आरोपी श्रवण मल्लिक को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. एसपी ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का था.
पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है. दूसरी तरफ आठ दिनों से मामले में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की बाबत एसपी नवगछिया सुशांत कयमार सरोज ने कहा कि मामले में एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है. इधर नेपाली हवलदार जितेंद्र यादव नवगछिया में ही ठहरे हुए हैं.
उनका कहना है कि जबतक उनका बच्चा नहीं मिल जायेगा तब तक वे अपने देश नहीं जाएंगे. उसके साथ नेपाल से आये पांच लोग फिलहाल नवगछिया में ही प्रवास कर रहे हैं जबकि आरोपी द्वारा हवलदार को डराने और धमकाने का मामला भी सामने आया था.