


नवगछिया – कटिहार बरौनी पैसेंजर ट्रेन से बरामद 23 वर्षीय युवक का शव नवगछिया रेल थाना पुलिस ने नवगछिया पहुंची नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. मालूम हो कि युवक की पहचान 13 वर्षीय राजकुमार ठाकुर के रूप में की गयी है. जबकि युवक का घर नेपाल के बारा डिस्टिक के विश्रामपुर थाने के टोल इतियाही गांव का निवासी है. बात सामने आयी है कि नेपाल में ही युवक की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर ट्रेन पर रख गया था. रेल एसपी संजय भारती ने बताया कि नेपाल पुलिस ने उक्त हत्या के मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. नवगछिया पहुंची नेपाल पुलिस के साथ युवक के परिजन भी शामिल थे.
