भागलपुर।नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी( निफ्ट) रेगुलर अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है इस रिजल्ट में भागलपुर के जेएस एजुकेशन के 10 छात्रों ने बाजी मारी है जिसमें 9 छात्राएं और 1 छात्र शामिल है, जेस एजुकेशन के संस्थापक राजीव कांत मिश्रा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को मिठाईयां खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी,
राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि कड़ी मेहनत के बदौलत यह रिजल्ट हासिल हो पाया है उन्होंने कहा हमारी संस्थान बहुत छोटे स्तर से लिफ्ट के पढ़ाई की शुरुआत की थी, इस बार 2023 के रिजल्ट में 10 छात्र-छात्राओं का चयन अपने आप में काबिले तारीफ है वहीं उन्होंने बताया जबसे संस्थान की शुरुआत हुई है अभी तक 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने निफ्ट में अपना चयन सुनिश्चित किया और कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में अपना परचम लहराया है।