भागलपुर से अभी एक ही स्पेशल ट्रेन चल रही है। लेकिन, सितंबर से कुछ ट्रेनों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में यात्रियों को कई नियमों के साथ सफर करना होगा। रेलवे नए नियमों में बदलाव करने जा रही है। इसके लिए स्टेशनों पर जल्द ही गाइडलाइन जारी होगी। कोरोना महामारी के बीच ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। छोटे स्टेशनों कतारबद्ध होकर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, टिकटों की जांच होगी। इसके बाद सीधा यात्री वेटिंग हॉल जाएंगे। ट्रेन के आगमन से 10 से 15 मिनट पहले यात्री प्लेटफॉर्म पर बने घेरे में खड़ा होंगे। इसके बाद यात्री कोच में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। कुली भी नहीं मिलेंगे
स्टेशन परिसर से कोच तक यात्रियों को सामान खुद ले जाना होगा। कुली नहीं मिलेंगे। रेलवे ने नए नियम में अभी कुली को अलग रखा जाएगा। यात्रियों के सामानों को सैनिटाइज किए जाएंगे। साथ में स्टेशन आने वाले स्वजन को स्टेशन प्रवेश द्वार से बाहर ही रहना होगा। सफर करने वालों को कंबल चादर नहीं मिलेंगे। उन्हें खुद लाना होगा। हालांकि, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के एसी कोच का तापमान सामान्य तापमान से एक से दो डिग्री नीचे रखेगा, ताकि यात्रियों को ठंड महसूस नहीं।