नवगछिया न्यू पुलिस पुलिस लाइन में एसपी के नेतृत्व में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया इस मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपराध गोष्ठी में सभी थाना प्रभारी को लंबित मामलों के निष्पादन आरोपियों की गिरफ्तारी और फरार चल रहे आरोपियों के घरों में कुर्की के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया है वहीं उन्होंने बताया कि नवंबर माह में आर्म्स एक्ट के एक कांड में एक अभियुक्त को 3 वर्ष का कारावास एवं ₹2000 का अर्थ दंड की सजा दिलवाई गई है। वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत 23 कांडों में 30 अभिक्तों को सक्षम मजिस्ट्रेट द्वारा जुर्माना पर छोड़ा गया है । पिछले माह नवंबर में कुल अवैध अग्नि अस्त्र 10 एवं 48 कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं नवंबर माह में 172 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक हत्या, पांच लूट वह एक डकैती कांड के अपराधी शामिल है। नवंबर माह में कुल 55 पुलिस पदाधिकारी को नगद एवं 669 पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को सेवा से पुरस्कृत किया गया है।
एसपी ने बताया कि पिछले एक माह में शराब संबंधी 59 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 66 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इस दौरान 222.375 लीटर शराब बरामद किया गया है वही 14003.525 लीटर शराब विनष्ट भी किया गया है एलईटीएफ द्वारा करीब चार शराब की भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया है एसपी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवादों के निपटारे से संबंधित बैठक आयोजित की जाती है नवंबर माह में भूमि विवादों के निपटारा हेतु सभी थाना अनुमंडल एवं जिला स्तर पर कुल 33 बैठक का आयोजन किया गया संयुक्त रूप से कल 74 भूमि विवादों की सुनवाई की गई जिसमें कुल 46 मामलों का निष्पादन किया गया है। नवंबर माह में गुंडा प्रस्ताव के लिए 37 अभियुक्त फरारी एक और निगरानी दो अपराधियों के विरुद्ध प्रस्ताव समर्पित किया गया है वही एनबीडब्ल्यू में 98 बी डब्लू में 41 वारंट जारी किए गए हैं इस दौरान 16 इश्तहार एवं 7 कुर्की का निष्पादन भी किया गया है।
पुलिस जिला में 460 लोगों के पास है लाइसेंसी हथियार
एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नौगछिया पुलिस जिला में करीब 2007 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है जिसमें 423 का वेरिफिकेशन किया जा चुका है वही उन्होंने बताया कि 37 लोगों ने अपने हथियार जमा किए हैं और नवगछिया में गोलीबारी की घटना के बाद दो लाइसेंसों को रद्द किया गया है वही झंडापुर में हथियार लहराने के आरोप में दो अन्य लाइसेंस को रद्द करने को लेकर प्रस्ताव भी भेजा गया है। एसपी ने होटल और विवाह स्थलों पर होने वाले शादियों में किसी भी प्रकार का हथियार लहराना गैरकानूनी बताया है उन्होंने कहा कि होटल या अन्य जगहों पर होने वाले शादियों की सूचना वह अपने पुलिस थाने में देंगे इसके बाद पुलिस भी उसे शादी में पहुंचेगी और देखेगी की कोई हथियार का गलत उपयोग तो नहीं कर रहा है ऐसा पाए जाने पर संबंधित होटल वह परिजनों पर कार्रवाई होगी।
स्टेशन डायरी भी होगा ऑन लाइन
एसपी ने बताया कि अब फिर ऑनलाइन दर्ज किया जा सकता है वही चार सीट भी अब ऑनलाइन हो गया है साथ ही साथ अब स्टेशन डायरी भी ऑनलाइन होगा अब अपराधी का फोटो भी ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा साथ ही साथ समस्या होने पर घर से ही ऑनलाइन मामला दर्ज करवा सकते हैं ताकि उन्हें अपराधी से प्रथमिकी करने में डर ना लगे।
बेहतर काम करने वाले थाना प्रभारी को एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र
कांडो के निष्पादन और अभिव्यक्ति की गिरफ्तारी में बेहतर काम करने वाले थाना प्रभारी को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है इस दौरान बेहतर काम करने वाले में प्रथम स्थान रंगरा थाना प्रभारी बिट्टू कुमार कमल, द्वितीय स्थान बिहपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन और तृतीय स्थान झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है साथ ही बेहतर काम करने के लिए सभी थाना प्रभारी को मोटिवेट भी किया।