बच्चों ने प्रतियोगिता में जमकर दिखाया अपना जल्वा, श्रेष्ठ एवं सर्वश्रेष्ठ बच्चों को विद्यालय प्रबंधन ने किया पुरस्कृत
भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, न्यूटेरिक स्कूल बरारी भागलपुर के छात्र छात्राओं के द्वारा बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया, शिक्षक दिवस के मौके पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 5 सितंबर से आयोजित होकर 7 सितंबर को समाप्त हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, हिंदी और इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता के अलावे कई प्रतियोगिताएं शामिल थे। बच्चों ने जमकर इस प्रतियोगिता में अपना जल्वा दिखाया । विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक एवं प्रशासक ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी एवं उनके अच्छाइयों को लेकर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी ।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद समाजसेवी उपस्थित थे, विद्यालय के तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विद्यालय प्रबंधन ने इस भव्य आयोजन के लिए सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को बहुत बधाईयां दी। बच्चों ने नृत्य प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने भारत माता, झांसी की रानी ,राधा कृष्ण, कृष, डॉक्टर, परी जैसे कई किरदारों को जबरदस्त निभाया।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ एवं सर्वश्रेष्ठ आए बच्चों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पारितोषिक के रूप में प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के समय संजीव कुमार पांडेय, मोहम्मद इकराम उल हक, मंजु देवी,पूनम कुमारी, अमृता कुमारी के अलावे दर्जनों शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। बताते चलें कि शिक्षक दिवस के मौके पर इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन में कई पुराने छात्रों ने भी शिरकत किया।