


नवगछिया के खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित एक ढावा के सामने हाइवे किनारे खड़ी एक कार से 161 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. देर शाम थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक कार सड़क किनारे खड़ी है. थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान दलबल के साथ हाईवे पहुंचे. लावारिश कार की तलाश ली, तो कार के अंदर सीट के नीचे शराब बरामद हुई. पुलिस ने कार व बरामद शराब को जब्त कर थाना लायी.

