नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मोकामा टाल क्षेत्र से फसल कटनी कर पिकअप वैन पर लदकर पूर्णिया लौट रहे मजदूरों से भरा पिकअप मालवाहक गाड़ी खरीक प्रखंड मुख्यालय के समीप सड़क से नीचे उतर गड्ढे में पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गयी और 2 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. सड़क दुर्घटना में जिन मजदूरों की मौत हुई उनमें पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का 60 वर्षीय गोपाल ऋषिदेव और उसी गांव की एक महिला मजदूर मीरा देवी शामिल है. मृतक मजदूरों के परिवार को सूचना दी गयी है .तकरीबन 2 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. सभी घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी खरीक और अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया.
गंभीर रूप से जख्मी मजदूरों में पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी बच्ची देवी 40 वर्ष, लालडा देवी 45 वर्ष, बच्ची देवी 40 वर्ष ,ललिता देवी 48 वर्ष ,भारती 15 वर्ष, महारानी देवी 40 वर्ष सविता कुमारी 10 वर्ष ,चांदनी कुमारी, फूलनदेवी 35 वर्ष, धीरज कुमार 7 वर्ष तेतरी देवी 36 वर्ष, गुरो कुमारी 15 वर्ष, मौसम कुमारी 15 वर्ष, पारो देवी 32 वर्ष, अमला देवी 35 वर्ष,नेहा कुमारी 14 वर्ष, रोबिन कुमार 13 वर्ष, बुट्टी देवी 35 वर्ष,जगदंबा देवी 55 वर्ष 2 दर्जन से अधिक मजदूर शामिल है. सभी घायल महिला मजदूरों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया और जेएलएनएमसीएच भागलपुर में इलाज चल रहा है. अभी भी कई मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. मालावाहक पिकअप गाड़ी पर महिला मजदूरों और बच्चों की संख्या अधिक थी. जख्मी मजदूरों ने बताया कि सभी मजदूर पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के रहने वाले हैं.
मोकामा टाल क्षेत्र के किसानों के बुलावे पर वे सभी मजदूर फसल कटनी करने मोकामा लखीसराय गए थे. फसल कटनी कर मजदूरी में प्राप्त अनाज को पिकअप वैन पर लादकर सभी मजदूर पिकअप वैन के ऊपर लदे बोरियों के ऊपर सवार हो गए. पिकअप गाड़ी पर तकरीबन 26 से अधिक महिला पुरुष और बच्चे मजदूर सवार थे. अचानक जैसे ही गाड़ी खरीक चौक से आगे बढ़ी गाड़ी का संतुलन बिगड़ने लगा. खरीक प्रखंड मुख्यालय से आगे बढ़ने पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क कर महागनी के पेड़ से जा टकराई. जिससे पिकअप पर लदे मजदूर नीचे गिर गए और बोरियों से दबकर कई मजदूर चोटिल हो गए. कई मजदूरों की हालत नाजुक हो गयी.वाहन चालक जान बचाकर भागने में सफल रहा.
गंभीर रूप से घायल जिन मजदूरों को जे.एल.एम.एन.सी.एच. मायागंज भागलपुरअस्पताल रेफर किया गया उनमें फेखी देवी,ललिता देवी,भारती, महारानी देवी,सरिता देवी समेत अन्य महिला मजदूर शामिल है. कई मजदूर अभी भी जीवन मौत से जूझ रहे हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हुई है.अन्य सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.