


नारायणपुर। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर गुरुवार रात एक खड़ी ट्रक की चोरी हो गई। ट्रक बालू लोड करने कटिहार से जमुई जा रही थी, जिसे नारायणपुर बस स्टैंड चौक से करीब एक किलोमीटर आगे सड़क किनारे खड़ा किया गया था। शुक्रवार सुबह चालक के लौटने पर ट्रक गायब मिला।

इस संबंध में ट्रक मालिक जयकिशोर चौधरी, पिता स्व. तनिकलाल चौधरी, निवासी खुश्मलपुर बारी नगर, थाना बरारी, जिला कटिहार ने भवानीपुर थाना में अज्ञात चोर व उसके गिरोह के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
पीड़ित ने बताया कि ट्रक संख्या BR11GD 4821 को नवगछिया से काम करवा कर ड्राइवर जंतोश यादव (गौरा चौकी, थाना जगदीशपुर, जिला भागलपुर) के साथ बालू लोड करने जमुई भेजा गया था। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे ट्रक नारायणपुर बस स्टैंड से आगे जाकर खराब हो गई। ड्राइवर ने ट्रक साइड में खड़ी कर स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ।

इसके बाद ट्रक मालिक ने टाटा मोटर्स कस्टमर केयर को कॉल कर मिस्त्री भेजने का आग्रह किया और शाम को मिस्त्री लाने के लिए नवगछिया चला गया। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ट्रक ड्राइवर भी गाड़ी लॉक कर डर के कारण नवगछिया लौट गया। जब शुक्रवार सुबह चालक दोबारा मौके पर पहुंचा तो ट्रक वहां से गायब था।
थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात चोर व गिरोह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। जल्द ही कार्रवाई कर चोरों का पता लगाया जाएगा।
