


बिहपुर – शुक्रवार की देर शाम एनएच 31पर नन्हकार और महंत स्थान चौक के बीच में बाइक से झंडापुर घर आने के दौरान एक सवार युवक से तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बाइक ,मोबाइल और चार हजार रुपया छीन कर फरार हो गया. इस बाबत अजय कुमार दास ने तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों को नामजद किया है. अपने आरोप में बताया है की मैं घर आ रहा था की मुझे बदमाशों ने रोककर कर मेरे साथ घटना को अंजाम दिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया केस दर्ज कर पड़ताल किया जा रहा है. जल्द बदमाशों की पहचान कर दबोच लिया जाएगा.
