नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बिजली कार्यालय के सामने रविवार सुबह एक टोटो के पलट जाने से टोटो पर सवार एक 13 वर्षीय किशोर सत्यम कुमार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया कालूचक वार्ड 14 निवासी कैलाश सिंह के 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद टोटो का चालक टोटो लेकर मौके से भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की सहायता से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचे किशोर के परिजनों ने शव की शिनाख्त की. गोपालपुर पुलिस ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवा कर रविवार दोपहर तक परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.
मृतक के पिता कैलाश सिंह ने बताया कि उसका बड़ा पुत्र अभिषेक कुमार एनएच 31 पर ही हीरो मोटरसाइकिल शो रूम के पास एक चाय पान की दुकान चलाता है. सत्यम भी यही रहकर अपने भाई के काम में हाथ बंटता था. सुबह सत्यम को दुकान में बिक्री कराने के लिये पान मसाला लाने के लिये नवगछिया बाजार आया था. बाजार से वह पान मसाला लेकर पुनः दुकान पर एक टोटो से जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शी हरनाथचक के निरंजन मंडल ने बताया कि टोटो पर चालक के अलावा सिर्फ सत्यम ही टोटो पर बैठा हुआ था. बिजली कार्यालय के पास टोटो असंतुलित हो कर पलट गयी. घटना में सत्यम के सिर और शरीर के अन्य होस्सों में गहरे जख्म आये जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो जाने की बात कही जा रही है. मामले में गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिसमें अज्ञात टोटो के चालक को आरोपी बनाया गया है.
परिजनों पर टूटा है विपत्तियों का पहाड़
मृतक किशोर के पिता कैलाश सिंह ने बताया कि इनदिनों उनकी पत्नी निर्मला देवी बीमार चल रही है. इसलिये वे अक्सर निर्मला देवी का इलाज कराने पूर्णियां जाते हैं. इस कारण वे दुकान पर नहीं रह पाते थे. उन्होंने बताया कि चार माह पहले ही हीरो शो रूम के पास एनएच 31 पर उन्होंने चाय पान की दुकान खोली है. दुकान में अक्सर उसका बड़ा बेटा अभिषेक कुमार रहता था. शनिवार की रात को वह भी अपनी मां को देखने के लिये घर आ गया था. दुकान पर सत्यम अकेला था. जानकारी मिली है कि सत्यम अपने भाइयों में दूसरे नंबर पर है. एक भाई शुभम कुमार सत्यम से छोटा है. घटना के बाद सत्यम के परिजन अनुमंडल अस्पताल में दहाड़ मार कर रो रहे थे. मां निर्मला देवी का भी बुरा हाल था.