


नवगछिया : राष्ट्रीय राजमार्ग -31 पर भगवान पेट्रोल पंप के समीप ट्रक व पिकअप की टक्कर में चालक व खलासी घायल हो गये. शनिवार को पटना से पूर्णिया जा रहे इलेक्ट्रॉनिक सामान से लदे पिकअप वैन और खगड़िया जा रहे गिट्टी लदे ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गयी. पिकअप चालक नालंदा जिला के वाल्मीकि कुमार व खलासी राजेश कुमार घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार पीएचसी में कराया गया. टक्कर से पिकअप वैन व ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने बताया कि पिकअप वैन चालक के आवेदन पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
