नारायणपुर। भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर गुरुवार संध्या को एक दर्दनाक सड़क हादसे में वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना महर्षि मेंही सत्संग मंदिर और टीवीएस शोरूम के सामने हुई, जब सड़क पार कर घर की ओर जा रहे वृद्ध को नवगछिया की तरफ से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और भवानीपुर थाना के पुअनि हरिश्चंद्र उपाध्याय के सहयोग से घायल को मधुरापुर बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।
मृतक की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी गांव निवासी स्वर्गीय भोला मंडल के 70 वर्षीय पुत्र विष्णुदेव मंडल के रूप में हुई है। घटना के बाद भवानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है।
इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सख्त करने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।