- नवगछिया पुलिस कार्यालय में किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन
नवगछिया पुलिस कार्यालय में मंगलवार को एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी में सर्वप्रथम पिछले माह में हुए विभिन्न कांडों की समीक्षा की गयी और खास कर गिरफ्तारी और सघन गश्त करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने अपराध गोष्ठी के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत आ रही है कि कुछ पुलिसकर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध वसूली के कार्य में लगे रहते हैं. अगर साक्ष्य सामने आ गया या फिर अवैध उगाही करते हुए पकड़े गए तो विभागीय कार्रवाई तो सुनिश्चित है. साथ ही साथ वैसे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा. एसपी ने कहा कि थाना वार की गयी समीक्षा में रंगरा थाना ने प्रथम, भवानीपुर ओपी थाने ने द्वितीय और परवत्ता थाने ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सबों को रिवार्ड दिया जाएगा. एसपी ने कहा कि श्रावणी मेले को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया. एसपी ने कहा कि अनुसंधान, अपराध नियंत्रण पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. अपराध गोष्ठी में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार, समेत सभी थानों के थानाध्यक्षों की मौजूदगी देखी गयी.