


नारायणपुर – भागलपुर- खगड़िया सीमा क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप से लगभग चार सौ मीटर पश्चिम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर रविवार की संध्या करीब छह बजे खगड़िया अरसैया से मधेपुरा जिला के लौआलगाम जा रही बाइक सवार साली – बहनोई से चलती बाइक पर से अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात झपटमार कान से बाली छिनने का प्रयास किया. छिना झपटी में बाइक असंतुलित होकर घटनास्थल पर नारायणपुर के तरफ से दायें गिर गयी. जिससे खगड़िया के विकास कुमार ठाकुर व खगड़िया अरसैया दियारा के नूनूबाबू ठाकुर की पत्नी मधु कुमारी व उसकी बच्ची चोटिल हो गयी. घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग जुटे व अन्य बाइक सवार रूक कर इनलोगों की मदद की. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामले में कोई आवेदन नहीं आया है.

