

बिहपुर. पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर एनएच-31 इंदिरा मंच के समीप एक ऑटो से 49.125 लीटर विदेशी शराब व ऑटो बरामद की गयी. मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर बिहपुर पुलिस जांच कर रही है. छापेमारी में पुअनि विकास कुमार व एएलटीएफ बिहपुर हरिशंकर कश्यप व पुलिस बल थे. दूसरी ओर बिहपुर थाना के पुअनि सुजीत कुमार व एएलटीएफ बिहपुर ने लत्तीपुर से शराब कारोबारी राहुल कुमार पिता उदय यादव के घर से 4.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की. मौके से तस्कर राहुल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.