ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी नदी पर बने चार लेन की बाबा बिशु राउत पुल इन दिनों करीब दो मीटर संकरी हो गई है. इस फोरलेन पुल की संरक्षण कार्य नहीं होने से दोनों तरफ एक-एक मीटर चौड़ाई के दायरे में करीब 6 से 8 इंच मोटी मिट्टी की परत जमी गई है. इस मिट्टी की मोटी परतों पर करीब छह माह से पेड़-पौधे व अन्य प्रकार की झारिया उगे हुए हैं. इस ओर किसी भी पदाधिकारियों या संवेदकों की ध्यान नहीं पड़ रही है. यही स्थिति पुल के पहुंच पथ नवगछिया जीरोमाइल से भटगामा जीरोमाइल तक की है.
पुल व पहुंच पथ पर मिट्टी की मोटी परत व जंगल झाड़ी रहने के कारण बारिश की पानी की निकासी नहीं हो पाती है. जिससे जलजमाव की भी समस्या रहती है. जहां वाहन चालकों के साथ-साथ अन्य राहगीरों को भी परेशानियां हो रही है. वहीं गोला टोला से पंचगछिया कदवा के बीच करीब 400 मीटर के दायरे में फोरलेन सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है तो कई जगहों पर बारिश की पानी से फोरलेन सड़क ध्वस्त भी हो चुकी है. इसकी साफ-सफाई व संरक्षण कार्य नहीं होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.