नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद में कई लोगों को तीन वर्षों से कई लोगों को आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं मिली है. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि इस बाबत उन्होंने खुद परिषद क्षेत्र में सर्वे किया है.
सर्वे के बाद जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दवा किया है कि नगर परिषद में 200 से अधिक लोगों को तीन वर्षों पहले पहली किस्त दिए जाने के बाद आवास योजना की दूसरी और तीसरी किस्त नहीं दी गयी है जिसके कारण ऐसे लोग अपने अर्द्धनिर्मित मकान में रहने को विवश हैं.
जबकि दूसरी तरफ प्रतीक्षा सूची में नीचे चल रहे कई लोगों को योजना के सभी किस्त का भुगतान किया जा चुका है. जिलाध्यक्ष ने मामले की शिकायत डिप्टी सीएम से दूरभाष पर की है और लिखित आवेदन भी प्रेषित किया है. जिलाध्यक्ष का कहना है कि आशंका है कि परिषद में कोई बड़ा घोटाला हुआ है.