नवगछिया – भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता खरीक कठैला निवासी परमानंद चौधरी उर्फ गुदर चौधरी (80) का निधन शुक्रवार को देर शाम रांची में इलाज के क्रम में हो जाने की सूचना है. जानकारी मिली है कि श्री चौधरी विगत दो दिनों से बीमार थे, स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये रांची ले जाया गया था. जहां इलाज के क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली.
शुक्रवार को देर रात श्री चौधरी के परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक आवास कठैला के लिये रवाना हो गए थे. शनिवार को उनका दाह संस्कार किया जाएगा. मालूम हो कि श्री परमानंद चौधरी लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे हैं. वे अपने पीछे चार पुत्रों और एक पुत्री से भरे पूरे परिवार को पीछे छोड़ गए हैं. श्री चौधरी के छोटे पुत्र चंदन चौधरी प्रभात खबर खरीक से पत्रकार हैं.