


नवगछिया – नवगछिया के गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड निवासी लोकप्रिय अखबार विक्रेता केदार प्रसाद उदयपुरिया का निधन रविवार को रात्रि आठ बजे हो गया. तीनटेंगा गंगा घाट पर सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. मालूम हो केदार जी नवगछिया के लोकप्रिय अखबार विक्रेता थे. 1987 से वे लगातार अखबार वितरण करने का काम कर रहे थे. पिछके दिनों से वे अधिक उम्र में होने वाली बीमारी से ग्रसित थे. वे अपने पीछे दो पुत्र नवगछिया के प्रमुख अखबार वितरक रंजीत उदयपुरिया और सुनील उदयपुरिया समेत दो पुत्रियों से भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए हैं. केदार जी के निधन की सूचना मिलते ही अखबार विक्रेता संघ के अध्यक्ष छोटेलाल ठाकुर, रंजीत ठाकुर, संतोष कुमार ने उनके आवास पर पहुंच कर पार्थिव शरीर का दर्शन कर परिजनों को सांत्वना दी है और ढांढस बंधाया है.
